ETV Bharat / state

श्रीनगर नगर निगम में फैली अव्यवस्थाओं पर बीजेपी ने खोला मोर्चा, सरकार से दखल देने की मांग - श्रीनगर ताजा समाचार टुडे

भाजपा श्रीनगर मंडल के पदाधिकारियों ने श्रीनगर नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोला है. उनका आरोप है कि श्रीनगर नगर निगम में क्षेत्र में अव्यवस्थाएं फैली हुई है, लेकिन श्रीनगर नगर निगम के अधिकारी इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसीलिए उन्होंने सरकार के दखल देने की मांग की है.

BJP protests
BJP protests
author img

By

Published : May 10, 2022, 3:22 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ भाजपा की नगर इकाई ने ही मोर्चा खोल दिया है. भाजपा श्रीनगर मंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम प्रशासन खिलाफ हल्ला बोला. भाजपा पदाधिकारियों का कहना था कि पूरे शहर में 25 से ज्यादा अवैध मांस की दुकाने संचालित हो रही है, लेकिन श्रीनगर नगर निगम के अधिकारी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में फड़ वालों ने अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन श्रीनगर नगर निगम के अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. बीजेपी नेताओं ने श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों और सरकार के इस बारे में ध्यान देने को कहा है. ताकि शहर में फैली इन अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे निजात मिल सके.
पढ़ें- कलयुगी पिता ने दुधमुंही बच्ची को जमीन पटक कर उतारा मौत के घाट

भाजपा के जिला मंत्री और पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत ने कहा कि श्रीनगर में अवैध रूप से फल-सब्जी की ठेलियां संचालित हो रही है, जिससे बाजार भर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. साथ-साथ नगर में ट्रंचिंग ग्राउंड की कमी के चलते तिवाड़ी मोहल्ले के लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ता है. जबकि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है, लेकिन नगर निगम हीलाहवाली के चलते ट्रंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है.

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ भाजपा की नगर इकाई ने ही मोर्चा खोल दिया है. भाजपा श्रीनगर मंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम प्रशासन खिलाफ हल्ला बोला. भाजपा पदाधिकारियों का कहना था कि पूरे शहर में 25 से ज्यादा अवैध मांस की दुकाने संचालित हो रही है, लेकिन श्रीनगर नगर निगम के अधिकारी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में फड़ वालों ने अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन श्रीनगर नगर निगम के अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. बीजेपी नेताओं ने श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों और सरकार के इस बारे में ध्यान देने को कहा है. ताकि शहर में फैली इन अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे निजात मिल सके.
पढ़ें- कलयुगी पिता ने दुधमुंही बच्ची को जमीन पटक कर उतारा मौत के घाट

भाजपा के जिला मंत्री और पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत ने कहा कि श्रीनगर में अवैध रूप से फल-सब्जी की ठेलियां संचालित हो रही है, जिससे बाजार भर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. साथ-साथ नगर में ट्रंचिंग ग्राउंड की कमी के चलते तिवाड़ी मोहल्ले के लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ता है. जबकि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है, लेकिन नगर निगम हीलाहवाली के चलते ट्रंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.