श्रीनगर: प्रदेश इन दिनों आने वाले लोकसभा चुनाव, पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के मोड़ पर खड़ा हुआ है. ऐसी परिस्थिति में कोई भी राजनीतिक पार्टी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी क्रम में भाजपा ने लोकसभा सीट पौडी, टिहरी और हरिद्वार में जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. जिसकी जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को सौंपी गई है. आज इसी के परिपेक्ष में वो श्रीनगर पहुंचे और धारी देवी मंदिर पहुंचकर वहां मौजूद आचार्यों से मुलाकात की.
सांसद विवेक ठाकुर ने एनआईटी श्रीनगर पहुंचकर बौद्धिक संपर्क कार्यक्रम के तहत एनआईटी के अध्यापकों से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने कहा कि आज देश में नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई की जा रही है. शिक्षा का सरलीकरण किया जा रहा है और आम लोगों तक शिक्षा पहुंच रही है. देश में नई आईआईटी ,एनआईटी और एम्स जैसे संस्थान तेजी के साथ खुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में 'लाभार्थी सम्मेलन' में CM धामी ने गिनाईं उपलब्धियां, कही ये बात
सांसद ने कहा कि आज पूरा देश बेहतर कनेक्टिविटी के साथ जुड़ रहा है. रेल मार्ग दुरुस्त किए जा रहे हैं. ऋषिकेष कर्णप्रयाग रेलवे लाइन इसी के परिणाम के तहत बनाई जा रही है. जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा की कश्मीर में धारा 370 के कारण विकास के कार्य अवरुद्ध हो रहे थे. आज उस धारा को ही केंद्र सरकार ने हटा दिया है. जिससे लद्दाख और कश्मीर का विकास तेजी के साथ हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसा जहर देश के कौने-कौने में फैल रहा है. आज उतराखंड और हिमाचल भी इस आग में झुलस रहा है, जल्द इसके खिलाफ़ एक सख्त कानून देश में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राज्य मंत्री समेत कई लोगों ने थामा बीजेपी का दामन