कोटद्वार: लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो हाल ही में सल्ट उपचुनाव से प्रचार-प्रसार कर वापस लौटे थे. सल्ट से लौटने के बाद से ही उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस ने कॉन्स्टेबल का ग्रेड पे घटाया, हरदा ने सरकार पर साधा निशाना
विधायक दिलीप सिंह रावत ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. साथ ही कहा है कि डॉक्टरों की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2630 नए मरीज मिले थे. इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 17293 है.