ETV Bharat / state

चुनाव से पहले BJP करती है धर्म की राजनीति, ये जनहित के मुद्दों को भटकाने का तरीका: मनीष - धर्म की राजनीति करने का आरोप

श्रीनगर में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर चुनाव से पहले धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी राजनीति करके जनता को जनहित के मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है.

manish khanduri
मनीष खंडूड़ी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 3:35 PM IST

चुनाव से पहले BJP करती है धर्म की राजनीति: कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी

श्रीनगर: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी गढ़वाल भ्रमण पर हैं. हाल ही में उन्होंने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा का दौरा किया था, जहां की असुविधाओं के लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व धामी सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को जिम्मेदार ठहराया था. मनीष खंडूड़ी पूरे पौड़ी जिला का भ्रमण कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता खंडूड़ी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया.

मनीष खंडूड़ी ने भाजपा सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि भाजपा हर चुनाव से पहले देश-प्रदेश में धर्म की राजनीति करना शुरू कर देती है, फिर चाहे वो 2019 का लोकसभा चुनाव हो या 2022 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव. अब 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने (भाजपा) एक बार फिर जनता को जनहित के मुद्दों से भटकाने के लिए धर्म की राजनीति करना शुरू कर दी है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी जिले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव कविंद्र इस्तवाल के साथ डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है. मनीष सतपुली, जयहरीखाल, दुधारखाल, कांडई आदि गांवों में डोर टू डोर कैंपेन चलाते हुए श्रीनगर पहुंचे हैं. जनता से संवाद करते हुए उन्होंने उनकी जनसमस्याओं को जाना. मनीष खंडूड़ी ने कहा कि जनता सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा न होने की बात से खफा है. सरकार को इसका हिसाब देने का समय अब आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर सोना विवाद: मनीष खंडूड़ी ने सरकार की इन्क्वायरी कमेटी पर उठाए सवाल, जुडिशल कमिशन से जांच की मांग

मनीष खंडूड़ी ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ बेरोजगार और महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. जबकि, जनहित के इन मुद्दों पर भाजपा कभी चर्चा नहीं करती. उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर पता चल रहा है कि जनता किस हालत में अपना गुजर-बसर कर रही है. भाजपा के क्रियाकलापों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने वाली है.

चुनाव से पहले BJP करती है धर्म की राजनीति: कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी

श्रीनगर: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी गढ़वाल भ्रमण पर हैं. हाल ही में उन्होंने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा का दौरा किया था, जहां की असुविधाओं के लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व धामी सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को जिम्मेदार ठहराया था. मनीष खंडूड़ी पूरे पौड़ी जिला का भ्रमण कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता खंडूड़ी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया.

मनीष खंडूड़ी ने भाजपा सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि भाजपा हर चुनाव से पहले देश-प्रदेश में धर्म की राजनीति करना शुरू कर देती है, फिर चाहे वो 2019 का लोकसभा चुनाव हो या 2022 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव. अब 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने (भाजपा) एक बार फिर जनता को जनहित के मुद्दों से भटकाने के लिए धर्म की राजनीति करना शुरू कर दी है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी जिले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव कविंद्र इस्तवाल के साथ डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है. मनीष सतपुली, जयहरीखाल, दुधारखाल, कांडई आदि गांवों में डोर टू डोर कैंपेन चलाते हुए श्रीनगर पहुंचे हैं. जनता से संवाद करते हुए उन्होंने उनकी जनसमस्याओं को जाना. मनीष खंडूड़ी ने कहा कि जनता सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा न होने की बात से खफा है. सरकार को इसका हिसाब देने का समय अब आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर सोना विवाद: मनीष खंडूड़ी ने सरकार की इन्क्वायरी कमेटी पर उठाए सवाल, जुडिशल कमिशन से जांच की मांग

मनीष खंडूड़ी ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ बेरोजगार और महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. जबकि, जनहित के इन मुद्दों पर भाजपा कभी चर्चा नहीं करती. उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर पता चल रहा है कि जनता किस हालत में अपना गुजर-बसर कर रही है. भाजपा के क्रियाकलापों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने वाली है.

Last Updated : Jun 26, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.