ETV Bharat / state

कोटद्वार: BJP पार्षदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार, मांगों की अनदेखी का लगाया आरोप - बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार

कोटद्वार नगर निगम के बीजेपी पार्षदों निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों ने मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया है. जिसके बाद मेयर ने पार्षदों को मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन पार्षद नहीं माने.

Kotdwar Hindi News
Kotdwar Hindi News
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 10:17 AM IST

कोटद्वार: मेयर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोटद्वार शहर का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बोर्ड की इस बैठक में बीजेपी पार्षद हिस्सा लेने नहीं पहुंचे. उन्होंने अपनी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. वहीं, नगर आयुक्त और मेयर ने पार्षदों को मनाने का काफी प्रयास दिए, लेकिन पार्षद नहीं माने.

BJP पार्षदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार.

बीजेपी पार्षद सौरभ नौटियाल ने का कहना है कि नगर निगम की बोर्ड बैठक का बीजेपी पार्षदों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि बीते साल नगर निगम कार्यालय में हुई चोरी की घटना के दौरान नगर निगम के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इसके विरोध में उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही पार्षदों के रिश्तेदारों को नौकरी देने पर लगाया है. साथ ही कहा है कि अगर उनको हटाया जाए, तो बीजेपी पार्षद निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

वहीं, मेयर ने कहा है कि निगम के बहुत सारे काम हैं जब वह काम बोर्ड बैठक के बाद पूरे नहीं हो पाते. उन्होंने बीजेपी पार्षदों को भड़काने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि निगम एक परिवार है. सभी लोगों को एक साथ रहकर चलना चाहिए. मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिए 2000 स्ट्रीट लाइट ली जाएंगी. मालवीय उद्यान में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी के अलावा किसी को किराए पर नहीं दिया जाएगा.

पढे़ं- होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बीजेपी पार्षदों की मुख्य मांगें

  1. पिछले साल निगम कार्यालय में हुई चोरी के प्रयास का खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग.
  2. आउटसोर्सिंग की निविदाओं को निरस्त किए जाने की मांग.
  3. स्ट्रीट लाइट वितरण में पारदर्शिता रखे जाने की मांग.
  4. 70 फीसदी स्ट्रीट लाइटों को ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने की मांग.
  5. नगर निगम में शामिल ग्रामीण इलाकों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति किए जाने की मांग.

कोटद्वार: मेयर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोटद्वार शहर का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बोर्ड की इस बैठक में बीजेपी पार्षद हिस्सा लेने नहीं पहुंचे. उन्होंने अपनी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. वहीं, नगर आयुक्त और मेयर ने पार्षदों को मनाने का काफी प्रयास दिए, लेकिन पार्षद नहीं माने.

BJP पार्षदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार.

बीजेपी पार्षद सौरभ नौटियाल ने का कहना है कि नगर निगम की बोर्ड बैठक का बीजेपी पार्षदों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि बीते साल नगर निगम कार्यालय में हुई चोरी की घटना के दौरान नगर निगम के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इसके विरोध में उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही पार्षदों के रिश्तेदारों को नौकरी देने पर लगाया है. साथ ही कहा है कि अगर उनको हटाया जाए, तो बीजेपी पार्षद निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

वहीं, मेयर ने कहा है कि निगम के बहुत सारे काम हैं जब वह काम बोर्ड बैठक के बाद पूरे नहीं हो पाते. उन्होंने बीजेपी पार्षदों को भड़काने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि निगम एक परिवार है. सभी लोगों को एक साथ रहकर चलना चाहिए. मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिए 2000 स्ट्रीट लाइट ली जाएंगी. मालवीय उद्यान में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी के अलावा किसी को किराए पर नहीं दिया जाएगा.

पढे़ं- होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बीजेपी पार्षदों की मुख्य मांगें

  1. पिछले साल निगम कार्यालय में हुई चोरी के प्रयास का खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग.
  2. आउटसोर्सिंग की निविदाओं को निरस्त किए जाने की मांग.
  3. स्ट्रीट लाइट वितरण में पारदर्शिता रखे जाने की मांग.
  4. 70 फीसदी स्ट्रीट लाइटों को ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने की मांग.
  5. नगर निगम में शामिल ग्रामीण इलाकों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति किए जाने की मांग.
Last Updated : Feb 26, 2020, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.