कोटद्वारः भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जिला कार्यकारिणी का गठन (Formation of BJP District Executive) कर लिया है. गढ़वाल मंडल में पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती के लिए चमोली से रमेश मैखुरी, महावीर पंवार, पौड़ी से सुषमा रावत, कोटद्वार से विरेंद्र रावत, टिहरी से राजेश नौटियाल, उत्तरकाशी से सतेंद्र राणा को जिलाध्यक्ष चुना है. पौड़ी के कोटद्वार निवासी वीरेंद्र रावत को जिलाध्यक्ष (Kotdwar District President Virendra Rawat) चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है.
वीरेंद्र रावत कोटद्वार पीपी कॉलेज में एबीवीपी छात्रसंघ से भाजपा के लिए संगठनात्मक कार्यों में सेवा दे रहे हैं. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री के पद पर रह कर भाजपा को पौड़ी जिले में मजबूती दिलाने की काम करते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की डेडलाइन बताई
भारतीय जनता पार्टी के कोटद्वार जिलाध्यक्ष चुने जाने पर वीरेंद्र रावत के देहरादून से कोटद्वार पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने देर रात वीरेंद्र रावत को बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया. वीरेंद्र रावत के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता में भारी जोश व उमंग है. वहीं, वीरेन्द्र रावत ने बताया कि जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूंगा. पार्टी व संगठनात्मक कार्यों में पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगा.
पौड़ी में सुषमा रावत का स्वागतः भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता और 3 बार की पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा रावत को पौड़ी जिले की कमान सौंपी गई है. भाजपा ने सुषमा रावत को पौड़ी जिलाध्यक्ष बनाया है. सुषमा रावत इससे पहले दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री समेत कई अहम पदों पर रह चुकी हैं. वहीं नवनियुक्त महिला जिलाध्यक्ष सुषमा रावत का जिला कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण व मिठाई बांटकर स्वागत किया.
कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं सुषमा रावतः नवनिचुक्त जिलाध्यक्ष सुषमा रावत साल 1990 से पार्टी से जुड़ी है. सुषमा रावत 2021 में राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं. महिला मोर्चा में 3 बार प्रदेश उपाध्यक्ष, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य, चमोली जिले में 3 बार जिलाप्रभारी, 1 बार रूद्रप्रयाग में जिलाप्रभारी रह चुकी हैं. उन्हें साल 2010-11 में तीलू रौतेली सम्मान के साथ ही 2021 में दादी अम्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पौड़ी नगर अध्यक्ष, जिलामंत्री, प्रांतीय परिषद की सदस्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो बार सदस्य भी रह चुकी हैं.