कोटद्वार: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत के नगर निगम के प्रेक्षाग्रह में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने कहा कि गर्भवती महिला और आने वाले शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के मद्देनजर सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की है. बच्चे के स्वास्थ्य जीवन के लिए मां का भी स्वास्थ्य होना जरूरी है. इसके लिए गर्भावस्था से ही विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. योजना के तहत महिला को 5 हजार की धनराशि गर्भावस्था से लेकर शिशु टीकाकरण तक किश्तों में दी जाती है.
ये भी पढ़ें: 8000 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी, 68 व्यापारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
विजया बड़थ्वाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि जो राज्य के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं वहां पर किसी तरह से भ्रूण की जांच न की जाए. भ्रूण हत्या की बात भी सामने आ रही है. उस पर राज्य सरकार पूर्ण तरह से रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है.
भ्रूण हत्या के लिए जिम्मेदार अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ हर दो-तीन महीने में जांच की जा रही है. इस बात को लेकर सरकार बेहद सख्त है. उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.