ETV Bharat / state

पौड़ी में भालू के हमले में एक घायल, चिकन शॉप में मचाया उत्पात - अगरोड़ा बाजार

पौड़ी में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया. व्यक्ति चौमासूगाड गांव में घास लेने गया था. फिलहाल घायल को हंस हॉस्पिटल सतपुली में भर्ती कराया गया है. हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं, अगरोड़ा बाजार में भालू ने एक चिकन शॉप में घुसकर उत्पात मचाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:49 PM IST

पौड़ी: पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन पहाड़ी इलाको में जंगली जानवरों के हमले होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बढ़ता ही जा रहा है. पौड़ी में गुलदार के आतंक के बाद अब भालू ने भी दस्तक दे दी है. जहां पौड़ी के सतपुली तहसील के चौमासूगाड गांव में भालू द्वारा घास लेने गए एक नेपाली मूल के व्यक्ति को घायल कर दिया गया.

घायल को 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया. राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह पटवाल ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे एक नेपाली मूल का व्यक्ति घास लेने चौमासूगाड के जंगलों में गया था. जहां भालू ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बताया कि भालू के हमले में धीरू बड़ोला उम्र 54 वर्ष पुत्र विजय बड़ोला घायल हो गया. जिसे इलाज हेतू 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर में लगातार दिख रहा गुलदार, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

अगरोड़ा बाजार में दरवाजा तोड़ दुकान में घुसा भालूः पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगरोड़ा बाजार में सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक भालू पटवारी चौकी के पास स्थित मांस की दुकान में दरवाजा तोड़कर घुस गया. हालांकि, इस दौरान बाजार में आवाजाही कम थी और दुकाने भी बंद थी. लेकिन भालू के आने से इलाके में हड़कंप मच गया. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक असवाल व क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने बताया कि ग्रामीणों के शोर मचाने व हो हल्ला करने पर भालू नदी की ओर चला गया.

पौड़ी: पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन पहाड़ी इलाको में जंगली जानवरों के हमले होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बढ़ता ही जा रहा है. पौड़ी में गुलदार के आतंक के बाद अब भालू ने भी दस्तक दे दी है. जहां पौड़ी के सतपुली तहसील के चौमासूगाड गांव में भालू द्वारा घास लेने गए एक नेपाली मूल के व्यक्ति को घायल कर दिया गया.

घायल को 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया. राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह पटवाल ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे एक नेपाली मूल का व्यक्ति घास लेने चौमासूगाड के जंगलों में गया था. जहां भालू ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बताया कि भालू के हमले में धीरू बड़ोला उम्र 54 वर्ष पुत्र विजय बड़ोला घायल हो गया. जिसे इलाज हेतू 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर में लगातार दिख रहा गुलदार, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

अगरोड़ा बाजार में दरवाजा तोड़ दुकान में घुसा भालूः पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगरोड़ा बाजार में सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक भालू पटवारी चौकी के पास स्थित मांस की दुकान में दरवाजा तोड़कर घुस गया. हालांकि, इस दौरान बाजार में आवाजाही कम थी और दुकाने भी बंद थी. लेकिन भालू के आने से इलाके में हड़कंप मच गया. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक असवाल व क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने बताया कि ग्रामीणों के शोर मचाने व हो हल्ला करने पर भालू नदी की ओर चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.