ETV Bharat / state

हादसों की सड़क न बन जाए पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग, ग्रामीणों ने की सुधारीकरण की मांग - हिंदी समाचार

पौड़ी सत्यखाल मोटर मार्ग पर ही विद्यालय बना हुआ है, जो काफी समय से खराब हालत में है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर विभाग को इसके सुधारीकरण की मांग की गई है. ग्रामीणों ने इस मोटर मार्ग के ठीक न होने के कारण बड़ा हादसा होने की बात कही.

हादसों की सड़क न बन जाए पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 1:03 PM IST

पौड़ी: पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की बदहाल स्थिति किसी भी दिन बड़े हादसे को दावत दे सकती है. मार्ग निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. मंच के सदस्यों ने पौड़ी के केंद्रीय विद्यालय के शिफ्ट होने पर बच्चों को होने वाली परेशानी का हवाला दिया. साथ ही इस मोटर मार्ग के ठीक न होने के कारण बड़ा हादसा होने की बात कही.

हादसों की सड़क न बन जाए पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग.

कोठार गांव के पास बना केंद्रीय विद्यालय 2 साल पहले बनकर तैयार हो गया था. वहीं, आगामी कुछ माह में पूरा केंद्रीय विद्यालय पौड़ी से कोठार गांव की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. पौड़ी सत्यखाल मोटर मार्ग पर ही विद्यालय बना हुआ है, जो काफी समय से खराब हालत में है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर विभाग को इसके सुधारीकरण की मांग की गई है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर मोटर मार्ग को जल्द से जल्द सही करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रुड़की की इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षण की दरकार, कोई नहीं ले रहा सुध

नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष केदार सिंह गुसाईं ने बताया कि कुछ समय बाद ही कोठार गांव में केंद्रीय विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं की आवाजाही शुरू हो जाने पर ये मार्ग बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. छात्र-छात्राओं के भविष्य देखते हुए सड़क का सुधारीकरण करना बहुत जरूरी है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि पौड़ी से 5 किलोमीटर तक की सड़क उनके विभाग के अधीन है और बाकी की सड़क पीएमजीएसवाई श्रीनगर के अधीन. उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक 5 किलोमीटर सड़क के सभी गड्ढों को भरकर सुधार लिया जाएगा, जिससे आवाजाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो.

पौड़ी: पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की बदहाल स्थिति किसी भी दिन बड़े हादसे को दावत दे सकती है. मार्ग निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. मंच के सदस्यों ने पौड़ी के केंद्रीय विद्यालय के शिफ्ट होने पर बच्चों को होने वाली परेशानी का हवाला दिया. साथ ही इस मोटर मार्ग के ठीक न होने के कारण बड़ा हादसा होने की बात कही.

हादसों की सड़क न बन जाए पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग.

कोठार गांव के पास बना केंद्रीय विद्यालय 2 साल पहले बनकर तैयार हो गया था. वहीं, आगामी कुछ माह में पूरा केंद्रीय विद्यालय पौड़ी से कोठार गांव की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. पौड़ी सत्यखाल मोटर मार्ग पर ही विद्यालय बना हुआ है, जो काफी समय से खराब हालत में है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर विभाग को इसके सुधारीकरण की मांग की गई है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर मोटर मार्ग को जल्द से जल्द सही करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रुड़की की इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षण की दरकार, कोई नहीं ले रहा सुध

नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष केदार सिंह गुसाईं ने बताया कि कुछ समय बाद ही कोठार गांव में केंद्रीय विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं की आवाजाही शुरू हो जाने पर ये मार्ग बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. छात्र-छात्राओं के भविष्य देखते हुए सड़क का सुधारीकरण करना बहुत जरूरी है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि पौड़ी से 5 किलोमीटर तक की सड़क उनके विभाग के अधीन है और बाकी की सड़क पीएमजीएसवाई श्रीनगर के अधीन. उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक 5 किलोमीटर सड़क के सभी गड्ढों को भरकर सुधार लिया जाएगा, जिससे आवाजाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो.

Intro:लंबे समय से खस्ताहाल पड़ा पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के सदस्यों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की मंच के सदस्यों ने मांग की है कि कुछ ही समय बाद पौड़ी का केंद्रीय विद्यालय कोठार गांव के समीप शिफ्ट हो जाएगा और विद्यालय तक जाने वाले मोटर मार्ग की हालात सही नहीं है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए विभाग से गुजारिश कर इसे जल्द से जल्द इस मोटर मार्ग की हालत में सुधार किया जाय।


Body:कोठार गांव के समीप बना केंद्रीय विद्यालय 2 साल पूर्व बनकर तैयार हो गया है वहीं आगामी कुछ माह में पूरा केंद्रीय विद्यालय पौड़ी से कोठार गांव की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा पौड़ी सत्यखाल मोटर मार्ग पर ही विद्यालय बना हुआ है और लंबे समय से इस मोटर मार्ग की हालत काफी खराब है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा समय-समय पर विभाग को इसके सुधारीकरण की मांग की गई है लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इसकी हालात सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं वहीं स्थानीय ग्रामीणों और नागरिक कल्याण मंच के लोगों ने विभाग से मुलाकात की और बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस मोटर मार्ग को जल्द से जल्द सही करने की मांग की है।


Conclusion:नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष केदार सिंह गुसाईं ने कहा कि कुछ समय बाद ही कोठार गांव में केंद्रीय विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा और इसी मोटर मार्ग छात्र-छात्राओं की आवाजाही की जाएगीम मासूम छात्र-छात्राओं का भविष्य देखते हुए सड़क का सुधारीकरण करना बहुत जरूरी है। वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि पौड़ी से 5 किलोमीटर तक की सड़क उनके विभाग के पास है और बाकी की सड़क पीएमजीएसवाई श्रीनगर के पास चली गई है बताया कि इस माह के अंत तक 5 किलोमीटर सड़क के सभी गड्ढों को भरकर सड़क की हालत को सुधार लिया जाएगा ताकि इस सड़क पर आवाजाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।
बाईट-केदार सिंह गुसाईं
बाईट- अरुण कुमार पांडे (अधिशासी अभियंता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.