श्रीनगर: देवप्रयाग और कीर्तिनगर के 35 किमी के दायरे में बिजली के जर्जर पोल जल्द बदले जाएंगे. विद्युत विभाग ट्रांसफॉर्मर और केबिल बदलने का काम दीपावली के बाद शुरू करेगा. वहीं, इस कार्य के लिए विभाग ने 9 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है.
बीते लंबे समय से जर्जर पड़े विद्युत पोलों को बदलने की कवायद तेज हो गई है. ये पोल हादसे का सबब बने हुए थे. विद्युत विभाग की ओर से श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्र, खिर्सू, सुमाड़ी में 150 पोल बदले जाएंगे. साथ ही 35 नए ट्रांसफॉमरों को भी बदला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यहां भैला नृत्य कर मनाई जाती है दीपावली, जानिए क्यों है खास
वहीं, कीर्तिनगर में 125 पोल बदलने का कार्य प्रस्तावित है. साथ में देवप्रयाग के 35 किमी दायरे में बंच केबल, 21 ट्रांसफार्मर और 100 से ज्यादा विद्युत पोल बदले जाएंगे. श्रीनगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता वाईएस तोमर ने बताया कि दीपावली के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें 9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.