पौड़ी: जनपद में स्वास्थ्य क्षेत्र में हर संभव मदद के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आगे आया है. फाउंडेशन की ओर से जिलाधिकारी पौड़ी से स्वास्थ्य संबंधित आवश्यकताओं को लेकर प्रस्ताव मांगा गया है. फाउंडेशन का कहना है कि जिला प्रशासन से जो प्रस्ताव मिलेगा, उसके आधार पर हर संभव मदद की जाएगी.
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. अब फाउंडेशन स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने जा रहा है. फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर कोरोना काल में हर संभव मदद करने का वादा किया है. फाउंडेशन ने जिला प्रशासन पौड़ी से प्रस्ताव मांगा है. उनकी तरफ से जिस चीज की आवश्यकता है, उसके अनुसार फाउंडेशन जिला प्रशासन की हर संभव मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में मददगार होगा सीएसआर फंड, महिंद्रा और अडानी जैसे ग्रुप आए आगे
जगमोहन कठैत ने बताया कि पूर्व में भी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन पौड़ी की मदद की थी. वर्तमान में कोविड मामलों में इजाफा और मृत्यु दर बढ़ती जा रही है. ऐसे फाउंडेशन ने निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन की हरसंभव मदद की जाएगी.