पौड़ी: जनपद में जंगली जानवरों के लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं. जिसकी रोकने के लिए वन महकमा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है. जिससे इन घटनाओं पर रोका जा सके. अकसर देखा जाता है कि जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं. बरसात खत्म होने के बाद ग्रामीण अपने घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ नहीं करते हैं, जो जंगली जानवरों के छुपने के लिए एक सुरक्षित स्थान होता है. झाड़ियों में छिपे जंगली जानवर छोटे बच्चों और महिलाओं पर हमला कर देते हैं.
जिले के पाबौ ब्लॉक में गुलदार की तीन घटनाएं देखने को मिली थी. जिसमें गुलदार ने दो मासूम बच्चियों और एक शख्स को अपना शिकार बनाया था. जिसको ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
पौड़ी जनपद के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि उनकी टीम पाबौ ब्लॉक के विभिन्न गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरुक कर रही है.
पढ़ें- इस गेस्ट हाउस में कभी रुकते थे पर्यटक, आज है आवारा पशुओं का डेरा
सतर्कता और जागरूकता ही बचाव
- महिलाएं खेतों या जंगलों में घास लेने झुंड में जाएं और झुंड में ही वापस आएं.
- गुलदार या भालू झुंड में महिलाओं पर आक्रमण नहीं कर पाता.
- घर के आस-पास की झाड़ियों को साफ रखें.
- पालतू कुत्ते को अंधेरा होने से पहले घर के अंदर कर लें.
- शाम के समय भी छोटे बच्चों को अपने साथ रखें.
रेंजर अनिल भट्ट का कहना है कि सतर्कता और जागरूकता से ही जंगली जानवरों के आक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं ग्रामीणों को सतर्कता से जंगली जानवरों से खुद और परिवार को सुरक्षित रखने को कहा गया है.