ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में व्यापारियों से किया संवाद, समस्याओं के जल्द समाधान का दिया आश्वासन - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में स्थानयी व्यापारियों के साथ एक बैठक की. इस मौके पर व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को कई समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

Assembly Speaker Ritu khanduri
Assembly Speaker Ritu khanduri
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 7:01 PM IST

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने आज व्यापारियों के साथ एक बैठक की और इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जल्द उनकी समस्याओं का शासन स्तर से निवारण करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्य बाजार में पार्किंग व्यवस्था ने होने के कारण जो जाम की स्थिति बनी रहती है. उसके समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं. कोटद्वार में उच्चस्तरीय पार्किंग बनाने के लिए राजस्व विभाग भूमि की तलाश कर रहा है.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष को व्यापारी विनय भाटिया ने बताया कि पुराना सिद्धबली मार्ग में सिंचाई विभाग की खोह नहर पर बनी दुकानों को विभाग द्वारा खाली करने के नोटिस जारी किये गए हैं. ऐसे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस समस्या के निवारण की मांग की है. वहीं, स्थानीय निवासी सुधीर बहुगुणा ने मांग की है कि बाजार में आवारा गोवंश के लिए गौशाला बनाई जाए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में व्यापारियों से किया संवाद.

पढ़ें- कोटद्वार पुलिस ने स्मैक तस्करों पर कसा शिकंजा, 1.60 लाख रुपये का माल बरामद

वहीं, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने मांग की है कि कोटद्वार नगर निगम द्वारा व्यापारियों से अत्याधिक टैक्स लिया जा रहा है. जिसको तत्काल से अन्य जिलों की भांति कम होना चाहिए. भाबर झंडीचौड़ के व्यापारी चंद्रपाल ने कहा कि व्यापारियों को बैंक लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक कर्मचारी व्यापारियों से लोन लेने के लिए भूमि 1/3 कराने के लिए बाध्यता कर रहे हैं जबकि समूचे कोटद्वार महानगर निगम में सम्मलित हो गया है.

ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार के व्यवसायियों को आश्वस्त किया है कि जल्द सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कोटद्वार में पूर्व की भांति चलने वाली ट्रेनों की संचालन की मांग है, जो कोविड संक्रमण के चलते बंद कर दी गई थी. केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करके वह इन ट्रेनों के दोबारा संचालन का आग्रह करेंगी.

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने आज व्यापारियों के साथ एक बैठक की और इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जल्द उनकी समस्याओं का शासन स्तर से निवारण करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्य बाजार में पार्किंग व्यवस्था ने होने के कारण जो जाम की स्थिति बनी रहती है. उसके समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं. कोटद्वार में उच्चस्तरीय पार्किंग बनाने के लिए राजस्व विभाग भूमि की तलाश कर रहा है.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष को व्यापारी विनय भाटिया ने बताया कि पुराना सिद्धबली मार्ग में सिंचाई विभाग की खोह नहर पर बनी दुकानों को विभाग द्वारा खाली करने के नोटिस जारी किये गए हैं. ऐसे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस समस्या के निवारण की मांग की है. वहीं, स्थानीय निवासी सुधीर बहुगुणा ने मांग की है कि बाजार में आवारा गोवंश के लिए गौशाला बनाई जाए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में व्यापारियों से किया संवाद.

पढ़ें- कोटद्वार पुलिस ने स्मैक तस्करों पर कसा शिकंजा, 1.60 लाख रुपये का माल बरामद

वहीं, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने मांग की है कि कोटद्वार नगर निगम द्वारा व्यापारियों से अत्याधिक टैक्स लिया जा रहा है. जिसको तत्काल से अन्य जिलों की भांति कम होना चाहिए. भाबर झंडीचौड़ के व्यापारी चंद्रपाल ने कहा कि व्यापारियों को बैंक लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक कर्मचारी व्यापारियों से लोन लेने के लिए भूमि 1/3 कराने के लिए बाध्यता कर रहे हैं जबकि समूचे कोटद्वार महानगर निगम में सम्मलित हो गया है.

ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार के व्यवसायियों को आश्वस्त किया है कि जल्द सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कोटद्वार में पूर्व की भांति चलने वाली ट्रेनों की संचालन की मांग है, जो कोविड संक्रमण के चलते बंद कर दी गई थी. केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करके वह इन ट्रेनों के दोबारा संचालन का आग्रह करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.