कोटद्वारः विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने विभागीय अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा. साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि योजनाओं का लाभ आम जन को मिल सके.
कोटद्वार के वन विभाग पनियाली गेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. वहीं, नई योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि
ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनता की मूलभूत आवश्यकता जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि का दुरुस्त होना आवश्यक है. उन्होनें विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, घर-घर तक पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग की ओर से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य की प्रगति का समय-समय पर अवगत कराया जाना आवश्यक है. किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभागीय अधिकारी और कर्मचारी को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी की शिकायत का मौका न दें. शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत से बोलीं पहली महिला स्पीकर, पहाड़ की महिलाएं बेहद सशक्त, बस मौका देने की जरूरत
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी जरूरी योजना के लिए विभाग के अधिकारियों को पूर्ण रूप से मदद करेंगी. उन्होंने विभिन्न योजनाओं को स्वीकृत कराए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता, शहरी विकास के सचिव एवं सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से दूरभाष पर वार्ता भी की.
विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाए जाने, पेयजल की सुचारू आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था को चकाचौंध करने एवं अन्य विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को नई योजनाएं बनाने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने नगर निगम की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण पर अधिकारियों को बेवजह जनता को परेशान ना किए जाने के निर्देश भी दिए.