कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी गुरुवार को कोटद्वार स्थित नशा मुक्ति केंद्र सत्तीचौड़ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने केंद्र के संचालक से वहां मौजूद लोगों की सूची मांगी. साथ ही उनका वैरिफिकेशन करने के निर्देश दिए.
ASP मनीषा जोशी ने कहा कि उनको नशा मुक्ति केंद्रों में बाहरी राज्यों के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के रहने की सूचना मिली थी. जिस पर उन्होंने गुरुवार को सीआईयू यूनिट कोटद्वार व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक को नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने बताया कि उनके केंद्र में नशे का सेवन करने वाले 120 लोगों रखा गया है, जिसमें 80% लोग बाहरी हैं और 20% उत्तराखंड के हैं.
ये भी पढ़ें: गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़कर हुआ 25 हजार, शासनादेश जारी
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की कोटद्वार क्षेत्र में चार नाश मुक्ति केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनके द्वारा सत्तीचौड़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को सख्त निर्देश दिए कि वह केंद्र में मौजूद लोगों का वेरिफिकेशन के लिए सीआईयू इंचार्ज विजय सिंह का सहयोग करें.