कोटद्वारः असम की राजधानी गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पौड़ी जिले की ग्राम मेरुडा निवासी अंकिता ध्यानी ने शानदार सफलता अर्जित की. अंकिता ने तीन हजार मीटर और 1,500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया. इतना ही नहीं 1,500 मीटर की दौड़ को रिकॉर्ड 4.22.11 मिनट में पूरा कर अंकिता ने केन्या में होने वाली अंतरराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
अंकिता ध्यानी 12 फरवरी से चीन में आयोजित होने वाली नवीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी. हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के दौरान 1,500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद अंकिता को यह मौका मिला है. अंकिता प्रदेश के उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं, जो चुनौतियों से जूझते हुए खेलों में अपना नाम रोशन करने की ललक अपने दिलों में जगाए हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः नैनीतालः गणतंत्र दिवस पर इस बार खास होगी परेड, तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा
बता दें कि 14 जनवरी को अंकिता ने गुवाहाटी के सरजू सराय स्टेडियम में अंडर-20 बालिका वर्ग की 1,500 मीटर की दौड़ को 4.22.19 मिनट में पूर्ण कर कांस्य पदक जीता. इससे पूर्व 11 जनवरी को अंकिता ने 5000 मीटर की दौड़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया था.
अंकिता की पढ़ाई पूर्व में एक से लेकर पांचवी तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुडा जयहरीखाल में हुई. उसके बाद छठवीं से लेकर दसवीं तक जनता हाई स्कूल लयडसैंण जयहरीखाल में और दसवीं से लेकर 12वीं तक राजकीय इंटर कॉलेज मठाली जयहरीखाल में हुई. अभी वे स्पोर्ट्स हॉस्टल अगस्त मुनि जिला रुद्रप्रयाग में आगे की पढ़ाई कर रही हैं. अंकिता की इस सफलता पर क्षेत्रवासी फूले नहीं समा रहे हैं.