श्रीनगर गढ़वालः प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार के दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर डटी रहीं. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान कार्यकत्रियों ने पल्स पोलियो अभियान से भी दूरी बनाए रखी.
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बीते 42 दिनों से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. इसी कड़ी में कीर्तिनगर तहसील परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कड़ाके की ठंड में भी धरना दिया. इस दौरान कार्यकत्रियों ने सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ाः ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, गांव में शराब पर लगाई पाबंदी
वहीं, आज पूरे देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यकम पल्स पोलियो अभियान से भी कार्यकत्रियों ने दूरी बनाए रखी. किसी भी कार्यकत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. कार्यकत्रियों की मांग है कि सरकार उनका न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये करें. साथ ही अन्य विभागों की तरह उन्हें भी शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए. वहीं, मांगें पूरी ना होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है.