पौड़ी: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की. पौड़ी जिले के ग्रामीण इलाकों में हो रही टीकाकरण की समस्याओं और बिना कोविड जांच के मुख्यालय आ रहे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर कठोर निर्णय लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: दून अस्पताल में ओपीडी बंद होने से सामान्य मरीज परेशान
आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण को लेकर लोग दूर-दूर से टीकाकरण केन्द्र तक पहुंच रहे हैं. लेकिन वैक्सीन खत्म होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों की समस्या को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने डीएम पौड़ी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की.
राजपाल बिष्ट ने डीएम को जनपद के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया और निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की. उन्होंने बताया कि दूरस्थ इलाकों में लोग दूर-दूर से टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. लेकिन टीका खत्म होने से उन्हें काफी समस्याएं हो रही हैं. कांग्रेस ने टीकाकरण की उचित व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में अधिक टीके मुहैया करवाने की मांग भी की है. ऐसे लोगों के लिए जो टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते उनकी मदद के लिए वाहन की व्यवस्था करने की भी मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हरिद्वार, देहरादून जैसे जिलों से रोजाना अधिकारी और जनप्रतिनिधि पौड़ी मुख्यालय पहुंच रहे हैं और लोगों के विवाह समारोह में शामिल हो रहे हैं. जिससे संक्रमण के और फैलने की आशंका है. उन्होंने मांग की कि बाहर से आने वालों के कोरोना जांच के लिए भी कड़े नियम कानून बनाए जाएं.
वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने आश्वासन दिया है कि टीकाकरण को लेकर अब केंद्रों का विस्तार किया जाएगा. जिससे लोगों को सुविधा होगी और किसी भी व्यक्ति को बैरंग घर नहीं लौटना पड़ेगा.