श्रीनगर: पहाड़ों पर लगातर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते अब निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. श्रीनगर में लगातार अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. आज अलकनंदा नदी वॉर्निंग लेवल पर बह रही है. अलकनंदा नदी का जलस्तर 535.10 मीटर पर है. जिससे देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार के भी जलस्तर पर असर पड़ रहा है.
वहीं, श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण भी अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हालातों को देखते हुए प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. आज सुबह से ही लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की सलाह पुलिस और निगम कर्मियों द्वारा दी जा रही है. नदी के किनारों पर एसडीआरएफ सहित पुलिस की गश्ती टीम हर घंटे मौका मुआयना कर रही है. सिंचाई विभाग भी नदी के लेवल पर अपनी नज़र बनाये हुए है.
![Srinagar Alaknanda River](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-07-2023/uk-pau-01-news-paani-pkg-uk10034_16072023114036_1607f_1689487836_304.jpg)
श्रीनगर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विजयपाल कैंतुरा ने बताया अलकनंदा नदी के जलस्तर में कल रात से बढोतरी दर्ज की जा रही है. नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल को पार कर चुका है. श्रीनगर जलविधुत परियोजना के बांध इंचार्ज शाहिद शेख ने बताया परियोजना के बांध में 2500 से 3000 क्योमेक्स पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है. ये प्रक्रिया आज शाम तक जारी रहेगी. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर दस्तक देगी आसमानी 'आफत', पांच जिलों में बारिश का रेड अलर्ट