पौड़ी: इस बार उत्तराखंड में 5वें विधानसभा चुनाव में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव में कुछ बदलाव किये हैं. ये बदलाव मतदाताओं को मतदान के समय सहूलियत के लिए किए गए हैं. वहीं, बतौर मास्टर ट्रेनर कई घंटों तक चुनाव की तकनीकी जानकारी देने वालों के लिए भी मानदेय तय किया गया है. इस बार के चुनाव में ईवीएम के एडवांस वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो अपने पहले मॉडल से काफी एडवांस है.
पहला बदलाव: चुनाव में ईवीएम का मॉडल नंबर 3 यानी ईवीएम एम-3 का प्रयोग होने जा रहा है. इस मशीन में कई खासियत होने के साथ-साथ यह मॉडल अपने पहले मॉडल से काफी एडवांस भी है. पूर्व के इवीएम में 64 से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदान के लिए बैलट पेपर इस्तेमाल का प्रावधान था. ईवीएम एम-3 में दो सौ से अधिक उम्मीदवार होने पर भी बैलट यूनिट के माध्यम से मतदान के लिए ईवीएम में व्यवस्था की जा सकेगी. बीईएल द्वारा बनाई गई ईवीएम एम-3 में छोटी मोटी खामियां होने पर मशीन अपने आप ही उसे ठीक कर लेती है. यानी यदि साफ्टवेयर में कोई फाल्ट है तो यह उसे पकड़ लेगी और मशीन के डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा. ईवीएम एम-3 में टेंपर डिटेक्टन का फीचर है. यदि इससे कोई छेड़छाड़ करेगा तो मशीन ऑटोमेटिक काम करना बंद कर देगी.
ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढकी मसूरी, धनौल्टी में भी जमकर स्नो फॉल
दूसरा बदलाव: देश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को काम के बदले दाम देने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन कई दौर का प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों को मानदेय भुगतान नहीं होता था. अब ऐसे कार्मिकों को मानदेय भुगतान चुनाव आयोग की ओर से किया जाएगा, जिससे मास्टर ट्रेनर काफी उत्साहित हैं.
तीसरा बदलाव: 2022 विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं यानी एजेंटों के लिए भी बदलाव किया गया है. नए नियम के अनुसार राजनीतिक दल का एजेंट वही बनेगा, जो उसी पोलिंग बूथ का वोटर भी होगा. यानी पहले की तरह अब कोई भी किसी बूथ का एजेंट नहीं बन पाएगा.
चौथा बदलाव: विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को ईवीएम में पार्टी चुनाव चिन्ह के साथ-साथ प्रत्याशी की रंगीन फोटो भी दिखाई देगी. चुनाव आयोग ने ऐसा बदलाव अशिक्षित मतदाताओं को अपना प्रत्याशी आसानी से पहचानने के लिए किया है. जिसमे ईवीएम एम- 3 में दायीं तरफ प्रत्याशी का फोटो लगा रहेगा. ईवीएम में वोट डालते समय वोटर को अपना प्रत्याशी दिखाई देगा.