पौड़ी: जिला मुख्यालय में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के तत्वाधान और मार्गदर्शन में भूकंप आधारित मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जिसमे सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मॉकड्रिल के माध्यम से जमकर पसीना बहाया. इस दौरान कार्मिकों को हार्नेस, इलेक्ट्रॉनिक कटर, विभिन्न तकनीकी गाठों को बांधने की जानकारी दी गई. मॉक ड्रिल में अधिकारी एवं कर्मचारियों समेत 70 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया.
सोमवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में अचानक भूकंप की सूचना मिलते ही प्रशासन एलर्ट मोड में आ गया. आपदा कंट्रोल रूम से IRS टीम के सभी अधिकारियों को मौके ओर पहुंचने ने निर्देश जारी हुए. जिसमें बताया गया कि भूकंप से दो अलग-अलग जगहों पर एक दर्जन लोगों के घायल होने के सूचना है. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर उपचार किया गया.
पढे़ं- देहरादून में भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का हुआ भव्य स्वागत, रैली निकाली
पौड़ी नगर में मॉक ड्रिल के लिए दो स्थानों को चयनित किया गया. आभासी भूकंप के दौरान राहत व बचाव कार्यों के लिए सरकारी सिस्टम ने अपनी तैयारियों को परखा. डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे के नेतृत्व में पुलिस, एनडीआरएफ व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने रेस्क्यू कार्यों के गुर सीखे.
डीएम ने कहा उत्तराखंड भूकम्प के 4 व 5 जोन में है. जहां कभी भी बड़े भूकंप से लोगों को जूझना पड़ सकता है, लिहाजा भविष्य के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए. उन्होंने बताया शहर के दो अलग अलग जगहों पर ड्रिल की गई. जिसमे राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया.