पौड़ी: शहर में हुई तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पौड़ी शहर के तीन विभिन्न स्थानों पर अभियुक्त की ओर से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पौड़ी पुलिस की ओर से दबिश शुरू कर दी गई थी और लंबे प्रयासों के बाद अभियुक्त उमेद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं सीओ पौड़ी की ओर से बताया गया कि पौड़ी शहर में भी तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पकड़ लिया गया है. साथ ही चोरी की गई सभी वस्तुओं को बरामद कर लिया है.
बता दें कि कुछ समय पूर्व पौड़ी के रामलीला मैदान के समीप राजकीय आवास अमला क्वार्टर, सर्किट हाउस और कमंद गांव में हुई तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त उमेद सिंह भंडारी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस उप अधीक्षक पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि अभियुक्त उमेद सिंह भंडारी की ओर से पौड़ी के तीन विभिन्न स्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें कि एक स्कूटी कुछ नकदी शामिल थी. अभियुक्त को पौड़ी से श्रीनगर जाने वाले मोटर मार्ग पर गडोली बाइपास के समीप से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोहरे के चलते हाईवे पर पलटी कार, चार लोग मामूली घायल
वहीं, अभियुक्त की ओर से बताया गया कि बह शराब पीने के बाद अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इससे पहले भी बहुत सी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं अभियुक्त के पास से एक स्कूटी और एक लाख 8 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की गई है. अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.