पौड़ी: दिल्ली स्थित जेएनयू परिसर में रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के समीप वामपंथी छात्रों का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार से जेएनयू हिंसा मामले में दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य रश्मी नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि किसी को भी देश में माहौल खराब करने का मौका न दिया जाए. जिस तरह से आए दिन जेएनयू में वामपंथी छात्रों के द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं: प्राचीन शक्तिपीठ नलों वाली देवी में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश
प्रदर्शनकारी छात्र मयूर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ मारपीट हो रही है. ऐसे में सरकार को दोषियों को खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए.