श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों, पुलिस थानों और अन्य सरकारी दफ्तरों में जा कर मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑक्सो मीटर से आम लोगों और कर्मचारियों का ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम आदमी पार्टी श्रीनगर में जहां अपने सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है वहीं, आम लोगों में अपनी पकड़ भी मजबूत करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे हैं. इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों, दुकानों और कोतवाली जा कर सभी का ऑक्सो मीटर से ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ता कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: थराली में दो माह में तीसरी बार भालू का हमला, दहशत में ग्रामीण
आम आदमी पार्टी के इकाई अध्यक्ष हरीश कोठारी ने बताया कि पार्टी की ओर से उत्तराखंड के हर घर तक मास्क ओर सैनिटाइजर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही घर-घर जा कर लोगों के ऑक्सीजन का लेवल भी चेक किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोरेना सक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी अस्पतालों कि स्थिति बेहतर नहीं कर रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.