कोटद्वार: पौड़ी जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. गुरुग्राम हरियाणा से लौटे 26 वर्षीय युवक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक का रहने वाला है.
युवक 13 मई को कोटद्वार पहुंचा था. सूचना के अनुसार युवक 10 मई को गुरुग्राम से हल्द्वानी व दिनांक 11 मई की रात हल्द्वानी से हरिद्वार पहुंचा. युवक 13 मई को हरिद्वार से बस से कोटद्वार आया था. उस दौरान बस में 27 लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या पहुंची एक लाख के पार, इनमें 58,802 एक्टिव केस
13 मई को कोटद्वार प्रशासन ने उस युवक को 21 अन्य यात्रियों के साथ बस से नैनीडांडा ब्लॉक भेजा था. युवक को प्राथमिक विद्यालय किंनगोडीखाल नैनीडांडा मे क्वॉरेंटाइन किया गया था. युवक की तबीयत खराब होने पर उसे 17 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में ही आइसोलेट कर लिया गया था.