पौड़ी: कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगरोडा कस्बे के थापली गांव में एक युवक अपने दोस्त के घर घूमने आया था. इस दौरान पैर फिसलने वह गहरी खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है.
पौड़ी एसएचओ विनोद गुसाईं ने बताया कि कोटद्वार निवासी अंकित भदोला 8 लोगों के साथ अपने दोस्त नवीन के गांव थापली आया था. सभी एक निजी कंपनी में जॉब करते थे. वर्क फ्रॉम होम होने के चलते ये सभी दोस्त घूमने थापली आये थे. बताया जा रहा है कि घर के कुछ दूरी पर ही अंकित टहलने निकला था, इस दौरान अचानक पैर फिसलने वह करीब 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में मिली युवक की लाश, आत्महत्या की आशंका
हालांकि, उस समय उसके सभी दोस्त साथ में थे. सभी ने मिलकर उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, एसएचओ ने बताया कि मृतक का पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.