पौड़ी: लैंसडाउन तहसील की पट्टी तल्ला बदलपुर 4 ग्राम बरसाट में अकाशीय बिजली गिरने से एक युवती (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही एसडीएम स्मृता परमार टीम के साथ गांव पहुंचीं. एसडीएम ने कहा आकाशीय बिजली गिरने से ऋतिका रावत पुत्री विनोद सिंह मौके पर ही मृत्यु हो गई है.
एसडीएम ने कहा ऋतिका घर से करीब 40 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर चारापत्ती लेने के लिए चढ़ी हुई थी. इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी. तभी अचानक तेज गर्जना हुई और आकाशीय बिजली ऋतिका के ऊपर गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऋतिका ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का फिजिकल एग्जाम पास किया था और लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें: लक्सर के लालपुर गांव में मिला 18 फीट लंबा अजगर, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
मृतका के पिता विनोद रावत किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. रितिका की दो बहिनें और एक भाई है. ऋतिका 4 बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी. एसडीएम स्मृता परमार ने मौके पर निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा के तहत मृतक के स्वजनों को सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी.