कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र के झूलाबस्ती स्थित एक महिला ने गृहकलेश से तंग आकर झूलापुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. पुल के नीचे मौजूद लोगों ने महिला को घायलवस्था में राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुल से कूदने की वजह से महिला के पैर, हाथ, मुंह और सिर पर चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें: विधायक पूरन फर्त्याल पर कल हो सकता है फैसला: बंशीधर भगत
पूरे मामले पर कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने गृहकलेश से परेशान सीमा देवी पत्नी नीरज निवासी झूलाबस्ती गाड़ी घाट पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच के बाद अगर कोई दूसरा तथ्य निकलता है तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.