कोटद्वार: चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में गुलदार आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां कुछ दिन पहले घोलतीर गांव में गुलदार के हमले की घटना सामने आई थी. वहीं, रविवार शाम को भी पांथर गांव में गुलदार ने घास काटने गई महिला पर हमला कर दिया. ऐसे में महिला ने गुलदार पर दरांती से वार कर अपनी जान बचाई. आनन-फानन में घायल महिला को नौगांव खाल के अस्पताल में इलाज के लाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि पांथर निवासी गंगा देवी घर से कुछ दूर खेतों में मवेशियों के लिए घास काट रही थी, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार ने महिला का हाथ अपने जबड़े में दबा दिया. ऐसे में महिला ने दूसरे हाथ में पकड़ी दरांती से गुलदार पर वार कर दिया. जिससे गुलदार घबरा कर जंगल की ओर भाग गया.
इस बीच गंगा देवी के चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और झाड़ियों की ओर पत्थर फेंक कर गुलदार को गांव से दूर भगाया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले करीब 2 माह से लगातार गुलदार अलग-अलग गांव में नजर आ रहा है. इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित किया गया लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें- पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार ने युवक को किया घायल, ग्रामीणों में दशहत
वहीं, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि चौबट्टाखाल क्षेत्र में लगातार गुलदार की हमले की सूचना प्राप्त हो रही है. पूर्व में भी वन विभाग को गांव में पिंजरा लगाने की निर्देश दिये गए थे. इस घटना के बाद फिर वन विभाग को निर्देशित दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पिंजरा लगाये.
बता दें कि चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में बीते 20 अगस्त गडोली गांव में बकरी चुगाने गये एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया था. वहीं, 21 अगस्त को भी घर के आंगन में खाना बना रही महिला पर गुलदार ने हमला किया था.