श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक दो दिन से घर से लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि, मलेथा गांव में छेना बैंड के समीप गदेरे में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. युवक का नाम गुलाब सिंह बताया जा रहा है.
परिजनों का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या है. उन्होंने पूरे मामले की हत्या की जांच की मांग है.
पढ़ें: विधायक ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: PAC जवान के फिर से बयान दर्ज, वायरल ऑडियो की होगी अलग जांच
दुगड्डा चौकी इंचार्ज योगेश चंद ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले है. जो गिरने का अंदेसा बता रहे है. लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही घटना की जांच को दिशा मिल सकेगी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.