पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के धमेली गांव में बीती रात को 88 वर्षीय दलवीर सिंह के मकान की छत गिरने से उनकी मौत हो गयी है. सूचना मिलने पर ग्रामीण और राजस्व विभाग की टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
कल्जीखाल ब्लॉक में मंगलवार देर रात को घर की छत टूटने से बुजुर्ग की मौत हो गयी है. राजस्व उपनिरीक्षक तारा चंद ने बताया कि बीती रात 88 वर्षीय दलवीर सिंह अपने कमरे में अकेले सो रहे थे. इस बीच अचानक से घर की छत टूटने से वह उसके मलबे के नीचे दब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
पढ़ें: ऑनलाइन स्मार्ट कॉम-2020 नेशनल सेमिनार का आयोजन, देश-विदेश के शोधकर्ताओं ने किया प्रतिभाग
बुधवार सुबह ग्रामीणों और राजस्व की टीम की मदद से शव को मलबे से बाहर निकाला गया. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया है कि घर काफी पुराना था. लंबे समय से मरम्मत न होने के चलते उनकी छत गिर गई.