पौड़ी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में पौड़ी जिले से केवल 62 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. पौड़ी जिले में 13,413 में से 8,337 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 5,082 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. आयोग की ओर से पौड़ी जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें सर्वाधिक केंद्र कोटद्वार में बनाये गये. वहीं, प्रशासन की ओर से की गई चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई.
परीक्षा नोडल और अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पौड़ी में राजस्व उप निरीक्षक और लेखपाल भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने को लेकर सभी केंद्रों में व्यवस्था जुटाई गई थी. सभी केंद्रों में परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने को लेकर धारा 144 भी लगाई गई थी. परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस, पीआरडी व होमगार्ड तैनात किए गए थे. इसके अलावा सभी केंद्रों में तीन-तीन वीडियोग्राफर भी रिकॉर्डिंग के लिए रखे गए थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उच्च शिक्षण संस्थानों के सभी छात्रों की बनेगी ABHA आईडी
एडीएम ईला गिरी ने कहा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कोटद्वार में 20 केंद्र बनाए गए थे. जिसमें कुल 7,856 अभ्यर्थियों में से 5,689 ने परीक्षा दी. जबकि 2,167 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, पौड़ी के 8 केंद्रों में 2,220 अभ्यर्थियों में से 1,475 ने परीक्षा दी. जबकि 745 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. श्रीनगर के 12 केंद्रों में 3,340 अभ्यर्थी में से 1,173 ने परीक्षा दी. जबकि 2,170 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में आयोजित परीक्षा में करीब 72 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जबकि पौड़ी में 66, श्रीनगर में 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी.