कोटद्वार: कोतवाली के घमंडपुर क्षेत्र में एक 61 वर्षीय महिला गोली लगने से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला बंदूक की नली साफ कर रही थी, तभी बंदूक से गोली चल गई, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
गौर हो कि कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के घमंडपुर में एक 61 वर्षीय महिला देर रात गोली लगने से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपनी बंदूक की नली साफ कर रही थी, तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई. महिला को परिजनों द्वारा 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय भर्ती कराया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड: ग्रीन पटाखों को लेकर असमंजस में दुकानदार और ग्राहक, जानकारी का अभाव
डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि घटना बीती रात की है. उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.