ETV Bharat / state

सेना भर्तीः तीसरे दिन 603 युवाओं ने पास की दौड़, चमोली में युवाओं ने कराया कोविड टेस्ट - Third day of Kotdwar army recruitment rally

सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के 3159 युवाओं ने 16 सौ मीटर दौड़ में भाग लिया. दौड़ के दौरान कुल 603 युवाओं ने 16 सौ मीटर की दौड़ पास की. वहीं, चमोली के युवाओं की भर्ती 24, 25 व 26 दिसंबर को होनी है. जिसके लिए आज 2428 युवाओं ने कोविड जांच कर प्रमाण पत्र लिए.

603 youth pass race on third day of Army recruitment rally in  Kotdwar
आर्मी भर्ती रैली के तीसरे दिन 603 युवाओं ने पास की दौड़
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:39 PM IST

कोटद्वार/चमोली: विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में आयोजित गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन कुल 3584 युवाओं ने आवेदन किया. तीसरे दिन रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के युवाओं को मौका दिया गया. जिसमें कुल 3159 युवाओं ने सेना भर्ती रैली की 16 सौ मीटर दौड़ में भाग लिया. दौड़ के दौरान कुल 603 युवाओं ने 16 सौ मीटर की दौड़ पास की. जिनका अन्य परीक्षण जारी है.

भर्ती रैली में पारदर्शिता रखने के लिए सभी भर्ती प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कोटद्वार में आयोजित गढ़वाल राइफल्स लैंसडाउन की ओर से सेना भर्ती रैली के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों के 46 हजार के लगभग युवाओं ने भर्ती रैली के लिए आवेदन किया है. भर्ती रैली का आज तीसरा दिन था. भर्ती ग्राउंड में रैली के लिए आवेदन किए हुए किसी युवा के पास अगर कोविड-19 जांच रिपोर्ट नहीं है तो उसकी जांच तत्काल प्रभाव से भर्ती ग्राउंड पर ही की जा रही है. जिससे कि वह सेना भर्ती रैली में भाग ले सके.

पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

चमोली में युवाओं ने करवाया कोविड टेस्ट

चमोली के युवाओं की भर्ती 24, 25 व 26 दिसंबर को होनी है. जिसके लिए आज चमोली जनपद के अस्पतालों से 2428 युवाओं ने कोविड जांच कर प्रमाण पत्र लिये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. जांच में 2417 युवाओं की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. बीते सोमवार को भी 1611 युवाओं ने थराली, गैरसैंण तथा सिमली अस्पताल में कोविट टेस्ट कराया था. जिसमें से 1609 की रिपोर्ट निगेटिव और 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा रावत ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में 23, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड में 284, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल में 49, सिमली बेस चिकित्सालय में 40, गौचर में 570, गैरसैंण में 50, स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में 748, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में 209 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट में 455 युवाओं ने कोविड टेस्ट कराया. जिसमें गौचर से 5, स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में 4 तथा गैरसैंण व जोशीमठ में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

पढ़ें-नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को HC से बड़ी राहत

बता दें कि जनपद चमोली से 6849 युवाओं ने सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. जिसमें तहसील जोशीमठ से 347, चमोली से 1077, पोखरी से 641, कर्णप्रयाग से 892, थराली से 1233, गैरसैंण से 1224, घाट से 547, देवाल से 61, नारायणबगड से 418, आदिबद्री से 261, जिलासू से 80 तथा नंदप्रयाग से 68 युवा शामिल हैं.

कोटद्वार/चमोली: विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में आयोजित गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन कुल 3584 युवाओं ने आवेदन किया. तीसरे दिन रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के युवाओं को मौका दिया गया. जिसमें कुल 3159 युवाओं ने सेना भर्ती रैली की 16 सौ मीटर दौड़ में भाग लिया. दौड़ के दौरान कुल 603 युवाओं ने 16 सौ मीटर की दौड़ पास की. जिनका अन्य परीक्षण जारी है.

भर्ती रैली में पारदर्शिता रखने के लिए सभी भर्ती प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कोटद्वार में आयोजित गढ़वाल राइफल्स लैंसडाउन की ओर से सेना भर्ती रैली के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों के 46 हजार के लगभग युवाओं ने भर्ती रैली के लिए आवेदन किया है. भर्ती रैली का आज तीसरा दिन था. भर्ती ग्राउंड में रैली के लिए आवेदन किए हुए किसी युवा के पास अगर कोविड-19 जांच रिपोर्ट नहीं है तो उसकी जांच तत्काल प्रभाव से भर्ती ग्राउंड पर ही की जा रही है. जिससे कि वह सेना भर्ती रैली में भाग ले सके.

पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

चमोली में युवाओं ने करवाया कोविड टेस्ट

चमोली के युवाओं की भर्ती 24, 25 व 26 दिसंबर को होनी है. जिसके लिए आज चमोली जनपद के अस्पतालों से 2428 युवाओं ने कोविड जांच कर प्रमाण पत्र लिये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. जांच में 2417 युवाओं की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. बीते सोमवार को भी 1611 युवाओं ने थराली, गैरसैंण तथा सिमली अस्पताल में कोविट टेस्ट कराया था. जिसमें से 1609 की रिपोर्ट निगेटिव और 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा रावत ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में 23, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड में 284, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल में 49, सिमली बेस चिकित्सालय में 40, गौचर में 570, गैरसैंण में 50, स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में 748, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में 209 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट में 455 युवाओं ने कोविड टेस्ट कराया. जिसमें गौचर से 5, स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में 4 तथा गैरसैंण व जोशीमठ में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

पढ़ें-नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को HC से बड़ी राहत

बता दें कि जनपद चमोली से 6849 युवाओं ने सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. जिसमें तहसील जोशीमठ से 347, चमोली से 1077, पोखरी से 641, कर्णप्रयाग से 892, थराली से 1233, गैरसैंण से 1224, घाट से 547, देवाल से 61, नारायणबगड से 418, आदिबद्री से 261, जिलासू से 80 तथा नंदप्रयाग से 68 युवा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.