पौड़ी: पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत एक मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि मासूम अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी घात लगाये गुलदार ने मासूम पर हमला कर दिया. इस हमले से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई है. वहीं, मासूम की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. बच्चे के पिता दिल्ली में प्राइवेट जाॅब करते हैं.
जिला मुख्यालय पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मुख्यालय और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गुलदार की दहशत के साये में हैं. गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत गुलदार के भय से लोगों को निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मंगलवार शाम भी अपने घर से पास ही खेल रहे एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया.
पढ़ें- देहरादून धर्मांतरण मामले में क्रॉस FIR दर्ज, सख्त कानून के बीच पुलिस के दोहरे रवैये पर उठे सवाल
पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में शाम करीब 6 बजे एक बच्चे पर गुलदार के हमले की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि गुलदार के हमले से 5 साल का पीयूष (पुत्र रवींद्र सिंह) की मौत हो गई है. गुलदार ने बच्चे के गले पर नाखून से वार किया था.
बताया जा रहा है कि 5 साल का पीयूष अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क में अन्य बच्चों के साथ खेलकर लौट रहा था. तभी अचानक गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया. तभी आसपास के लोगों के हो-हल्ला करने पर गुलदार उसे छोड़कर भाग निकला लेकिन तब तक गुलदार के नाखून और दांत बच्चे के गले में धंस चुके थे. आनन-फानन में ग्रामीण उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.