पौड़ी: श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी क्षेत्र में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. पैठाणी थानाक्षेत्र के सिलौली से एक बारात डोबरी गांव गई हुई थी. वापस सिलौली गांव वापस लौटते समय मैक्स अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पाबौ पीएचसी में उपचार के दौरान एक अन्य की मौत ही गई है.
पैठाणी थानाध्यक्ष विरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव सिलौली से एक बारात डोबरी गांव गई थी. शाम को वापस लौटते समय बारातियों का एक मैक्स वाहन स्योली मल्ली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. थानाध्यक्ष के मुताबिक वाहन दुर्घटना में 5 बारातियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गई. घटना में 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
मृतक घायलों के नाम:
- अंकित कुमार पुत्र प्रकाश सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम स्योली तल्ली जिला पौड़ी गढ़वाल.
- हयात सिंह पुत्र प्रकाश सिंह, उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सिलोली थाना पैठाणी पौड़ी गढ़वाल.
- मेहरबान सिंह पुत्र केदार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिलोली पौड़ी गढ़वाल.
- दृष्टि पुत्री कलम सिंह उम्र 5 वर्ष, निवासी जाख थाना पैठाणी.
- अंबिका पुत्री कलम सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी जाख थाना पैठाणी.
- मोनिका पुत्री कलम सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी जाख थाना पैठाणी.
घायलों के नाम:
- रविंद्र सिंह पुत्र रोशन सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम ईसोटी.
- कंचन पुत्री महिपाल सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम सिरौली.
- प्रिया और किरण पुत्री रमेश रावत निवासी ग्राम बगड़.
- दीया पुत्री हयात सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी सिरौली.
- राहुल पुत्र हयात सिंह उम्र 16 वर्ष ग्राम सिरौली.
वहीं, दुर्घटना पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दुख जताया है. धन सिंह रावत ने अपने पेज पर लिखा, मेरे क्षेत्र के अंतर्गत स्योली के पास हुई वाहन दुर्घटना में 6 लोगों के हताहत होने की सूचना से मन बहुत व्यथित हुआ. दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं. सिलौली से बारात लेकर डोबरी लौटते हुए यह दुर्घटना हुई है.
पढ़ें: पैठाणी में गाड़ी खाई में गिरी, 4 की मौत, होली खेलकर लौट रहे थे गांव
इससे पहले भी 17 मार्च को पैठाणी थाना के चुठानी बैंड पर मैक्स वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया था. इस हादसे में चार युवाओं मौत हो गई थी. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.