कोटद्वार: गाड़ीघाट क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब की बिक्री की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी. कई बार आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी भी की, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. देर रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान के नेतृत्व में छापेमारी की गई. आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ीघाट क्षेत्र से एक महिला के घर से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की.
ये भी पढ़ें : वॉशरूम में युवती ने दिया मृत बच्चे को जन्म, इसके बाद जो हुआ चौंक जाएंगे आप
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने अभी कुछ दिन पहले ही कोटद्वार क्षेत्र-2 का कार्यभार संभाला है. उन्होंने इस सफलता के लिए अपनी टीम के अजब सिंह, विकास रावत, विकास नैथानी, प्रमोद कुमार व कादंबरी को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब और अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.