श्रीनगर: पौड़ी जिले में नशे का काला कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ जा रहा है. नशे के लिए तस्कर दूसरे शहरों से स्मैक लाकर श्रीनगर के युवाओं को मुहैया करा रहे हैं. नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के दिशानिर्देश पर श्रीनगर में आज 2 युवकों को 6.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों को मुखबिर की सूचना पर एथाना रोड़ से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास
वहीं, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दोनों युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है और दोनों को अब न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों युवक स्मैक का सेवन करते हैं और श्रीनगर में तस्करी का काम करते हैं.