कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बुधबार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर, द्वारीखाल और कोटद्वार में कुल 17 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बेस अस्पताल कोटद्वार के पांच कर्मचारियों सहित एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है.
बुधवार के दिन सिर्फ कोटद्वार नगर क्षेत्र में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को औद्यौगिक क्षेत्र में भी तीन नए मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन पर हरकी पैड़ी पर 'दिवाली', ब्रह्मकुंड पर भव्य दीपोत्सव
जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 239 हो गई है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है. जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 239 है, जिनमें 48 एक्टिव केस हैं. जिले में 11,883 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है. 9713 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है. कोरोना से 190 मरीज स्वस्थ हो चुके है और जिले में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.