ETV Bharat / state

पौड़ी में आज 14 मरीजों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य महकमे ने कसी कमर

पौड़ी जिले में आज 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 पहुंच गयी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जा रही है.

Pauri CMO Manoj Bahughandi.
पौड़ी सीएमओ मनोज बहुखंड़ी.
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:50 PM IST

पौड़ी: पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज पौड़ी जनपद में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 14 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पौड़ी में संक्रमितों का आंकड़ा 24 पहुंच चुका है.

पौड़ी सीएमओ मनोज बहुखंड़ी.

पौड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखंड़ी ने बताया गया कि आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया जा रहे है.

पढ़ें: मजदूरों का दुख बांटने नंगे पैर चला समाजसेवी, कहा- सरकार बनाए ठोस नीति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज बहुखंडी ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीज कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र से वापस लौटे थे. उन्होंने बताया कि इनमें से छह लोगों को पौड़ी के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, छह लोग जिला अस्पताल पौड़ी, एक व्यक्ति दुगड्डा और एक व्यक्ति टिहरी का है.

वहीं, लगातार बढ़ रही संख्या के बाद जनपद में भय का माहौल बनने लगा है. हालांकि, पौड़ी जिला प्रशासन की तरफ से इन सभी लोगों को सुरक्षित रूप से क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की भी सैंपलिंग किया जा रहा है.

पौड़ी: पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज पौड़ी जनपद में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 14 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पौड़ी में संक्रमितों का आंकड़ा 24 पहुंच चुका है.

पौड़ी सीएमओ मनोज बहुखंड़ी.

पौड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखंड़ी ने बताया गया कि आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया जा रहे है.

पढ़ें: मजदूरों का दुख बांटने नंगे पैर चला समाजसेवी, कहा- सरकार बनाए ठोस नीति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज बहुखंडी ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीज कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र से वापस लौटे थे. उन्होंने बताया कि इनमें से छह लोगों को पौड़ी के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, छह लोग जिला अस्पताल पौड़ी, एक व्यक्ति दुगड्डा और एक व्यक्ति टिहरी का है.

वहीं, लगातार बढ़ रही संख्या के बाद जनपद में भय का माहौल बनने लगा है. हालांकि, पौड़ी जिला प्रशासन की तरफ से इन सभी लोगों को सुरक्षित रूप से क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की भी सैंपलिंग किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.