नैनीताल: एक वीडियो बनाकर हिंदू संगठनों के निशाने पर आई यूट्यूबर स्मृति नेगी काफी डरी हुईं हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें लगातार रेप करने की धमकी मिल रही है. आरोप है कि कई संगठनों से जुड़े कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें इस तरह की धमकी दे रही है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. स्मृति नेगी ने आंशका जताई है कि अंकिता भंडारी जैसी घटना उनके साथ भी हो सकती है.
यूट्यूबर स्मृति नेगी का आरोप है कि पुलिस भी सहयोग करने के बचाय उसका उत्पीड़न कर रही है. बता दें कि यूट्यूबर स्मृति नेगी नैनीताल में भगवा झंडे और भगवान श्रीराम के नाम पर की टिप्पणी के बाद चर्चाओं में आई थी. इसके बाद उनके खिलाफ नैनीताल के तल्लीताल थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसके खिलाफ वो हाईकोर्ट गई थी.
पढ़ें- Ankita Bhandari: CM धामी के ऐलान के बाद भी अंकिता के भाई को नहीं मिली नौकरी, मां ने दी चेतावनी
हाईकोर्ट ने यूट्यूबर स्मृति नेगी को राहत देते हुए पुलिस की किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई थी. वहीं अब यूट्यूबर स्मृति नेगी का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद करने के बचाय उनका उत्पीड़न कर रही है. स्मृति नेगी का आरोप है कि पुलिस उनके खिलाफ दवाब में काम कर रही है. स्मृति नेगी ने बताया कि उन्हें जान से मारने तक धमकी मिल रही है, कई लोगों उन्हें सोशल मीडिया पर गेम बचाने तक की धमकी तक दी है.
स्मृति नेगी का कहना है कि उनको जो धमकियां मिल रही है, उसको लेकर उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखा है, लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बचाय, उल्टा उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में गैर जमानती वारंट जारी करते हुए मुकदमा दायर किया गया.
बता दें कि बीते दिनों यूट्यूबर स्मृति नेगी नैनीताल घूमने आई थी, तब उन्होंने खेल मैदान में लगे धर्म विशेष के झंडे पर टिप्पणी की थी. साथ ही कुछ टिप्पणी भी की थी, जिस पर कुछ संगठनों के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. इसी के बाद स्मृति नेगी कुछ संगठनों के निशाने पर हैं. अब उनका कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है.