हल्द्वानी: एई-जेई, लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग समेत कई भर्ती घोटाले को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की. इसके साथ ही ये युवा देहरादून में बेरोजगार युवाओं को जबरन उठाने और लाठीचार्ज करने का भी विरोध कर रहे थे. इसी के साथ प्रदर्शनकारी युवाओं ने अपने विरोध और मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.
सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं ने सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा अब राज्य सरकार के खिलाफ उतर आए हैं. युवाओं का कहना है कि राज्य के अंदर अब किसी भी परीक्षा पर विश्वास नहीं रह गया, क्योंकि वो भर्ती परीक्षाओं की तैयारियां काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन जब वह पेपर देते हैं तो उनको दूसरे दिन यह सूचना मिलती है कि उनका पेपर लीक हो गया है. फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं तो वो भी लीक हो जाता है. इसलिए युवाओं का भरोसा सरकार से उठ गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Paper Leak: रात में पुलिस ने सैकड़ों युवाओं को धरने से हटाया, दिन में हजारों ने जाम किया देहरादून
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना था कि भर्ती घोटाले में शामिल असली लोग अभी भी सलाखों के बाहर हैं, जिन्हें पुलिस नहीं पकड़ रही है. सिर्फ बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को जबरन बलपूर्वक खत्म करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में वह हताश और निराश हैं और उनके सामने कोई उम्मीद नहीं बची है.
वहीं सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाली कई महिला अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन भर्ती परीक्षाओं को लीक करने वाले गुनहगारों को सरकार नहीं पकड़ रही है. सभी युवा राज्य के अंदर हुए तमाम भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. यदि सरकार ने इस पूरे घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की, तो वो लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि वो पहाड़ के दूरदराज इलाकों से यहां आकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें पता चलता है कि एक के बाद एक सभी पेपर लीक हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहना है कि परीक्षाओं का जांच परिणाम सामने आने तक अगली होने वाली परीक्षाओं को रोका जाना चाहिए. यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पेपर लीक की वजह से कौन-कौन सी परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं.
यही नहीं, उन कर्मचारियों की भी पहचान की जानी चाहिए जो अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक करने में शामिल हुए हैं. बेरोजगार युवाओं की मांग है कि सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराई जानी चाहिए ताकि वास्तविक रूप से तैयारी कर रहे बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
वहीं, इसके अलावा पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विकासनगर में भी यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर युवा सड़कों पर उतरे. विकासनगर में शिक्षित बेरोजगार युवा ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
बेरोजगार संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष बॉबी पवार की देर रात को गिरफ्तारी होने के बाद पूरे प्रदेश के बेरोजगार आक्रोशित हैं. विकासनगर के मुख्य बाजार में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने सांकेतिक तौर पर उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जुलूस निकाला.
बेरोजगार संघ के दिनेश चौहान ने कहा हम विकासनगर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे हैं. जिस तरीके से यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी में धांधली चल रही है, उसके खिलाफ हम आंदोलन कर रहे हैं. हमारी मांग है सभी भर्तियों की सीबीआई जांच हो. साथ ही सभी नकलची जो पकड़े गए हैं, उन लोगों की लिस्ट सार्वजनिक की जाए.