हल्द्वानीः उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी भर्ती समेत अन्य भर्तियों में हुए घोटालों (Uttarakhand recruitment scam) के खिलाफ 14 सितंबर को हल्द्वानी में युवा महा आक्रोश रैली का आयोजन (Youth Maha Aakrosh rally organized in Haldwani) होने जा रहा है. इस महा आक्रोश रैली में भारी संख्या में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग हिस्सों से युवा जुटेंगे. युवा इस महा आक्रोश रैली में शामिल होकर सरकार को चेतावनी देते हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.
युवा एकता मंच (Yuva Ekta Manch) के बैनर तले हल्द्वानी में आज (सोमवार) प्रेस वार्ता करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि 14 सितंबर को हल्द्वानी में भारी संख्या में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग हिस्से से युवा पहुंचेंगे. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से युवा महा आक्रोश रैली में शामिल होकर रैली निकालेंगे. इस रैली में युवाओं के साथ-साथ आम आदमी भी शामिल होंगे. इस महा आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार को चेतावनी देने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Haridwar Panchayat Election: निशंक ने हरीश रावत को बताया बीजेपी का मार्गदर्शक!, जानिए कारण
छात्र नेता मीमांसा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी विभागों में जो भर्ती घोटाले सामने आये हैं उन्होंने युवाओं की उम्मीदों पर ग्रहण लगा दिया है. नेता और अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों और परिजनों को नियुक्तियां दी हैं. इसके बावजूद एसटीएफ जांच में केवल छोटे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जबकि इस घोटाले में कई बड़े राजनेता भी शामिल हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में महा आक्रोश रैली के माध्यम से सीबीआई जांच की मांग उठाई जाएगी.