हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र के बिंदुखत्ता में 22 वर्षीय युवक ने अपनी दादी के घर पर फंदे से लटककर जान दे दी. जिसका चार दिन बाद शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक संजय नगर बिंदुखत्ता निवासी 22 वर्षीय दीपक आर्या अपनी दादी के साथ रहता था. दादी के घर से कुछ ही दूर पर दीपक के माता-पिता भी रहते हैं, दादी चार दिन पहले पहाड़ चली गई. वहीं दीपक के माता-पिता ने सोचा कि दीपक दादी के घर में अकेले रह रहा होगा. लेकिन 4 दिन से दीपक को किसी को भी नहीं दिखा, जिसके बाद उसके माता-पिता रविवार को जब दादी के घर पहुंचे तो दीपक पंखे से लटका हुआ था और घर में बदबू आ रही थी.
पढ़ें-पुलिस चौकी के सामने फंदे से लटका मिला शव, युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.