हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के फेसबुक पर एक युवक को अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ गया. युवक के खिलाफ युवती कोतवाली पहुंची. पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले आई. युवक ने गलती मानते हुए लिखित माफीनामा दिया. इसके बाद युवती और उसकी महिला साथियों ने आरोपी को जमकर कोतवाली में खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद युवक ने युवती के पैर छूकर माफी मांगी, तब जाकर मामला रफा-दफा हुआ.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया. पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है. वहीं युवक द्वारा की गई इस हरकत के बाद थाने में मजमा लग गया. लोग घटना का वीडियो बनाने लगे.
ये भी पढ़िए: पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार
वहीं थाने में इस तरह से पैर पकड़कर माफी मांगने के बाद पुलिस के कार्य प्रणाली के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. थाने में इस तरह से एक युवक पैर पकड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय पुरानी पंचायत परंपरा के तहत मामले को निपटा रही है.