हल्द्वानी: एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) चला रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के विरोध में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है. 9 अगस्त से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा आज कालाढूंगी विधानसभा में प्रवेश हुई. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा आज देश को मजहब, जातियों में बांटा जा रहा है. देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है. देश की आजादी में भारतीय जनता पार्टी का कोई योगदान नहीं रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को तिरंगे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी केवल फूट डालो और राज करो (divide and rule) की नीति के तहत काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक पदों का दुरुपयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, युवाओं पर कर रही फोकस
यशपाल आर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीति से पूरा देश परेशान है. आज तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के नाम पर भारतीय जनता पार्टी लोगों को बांटने का काम कर रही है. इसीलिए कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा (Bharat Jodo Tiranga Yatra) निकाल रही है. क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार ने देश को तोड़ने का काम किया है और कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है. इसीलिए भयमुक्त मुक्त वातावरण देने के लिए, हर धर्म मजहब के लोगों को देश से जोड़ने के लिए यह यात्रा निकाली गई है, जो आज कालाढूंगी विधानसभा पहुंची है.