ETV Bharat / state

PF घोटाले को लेकर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का प्रदर्शन - पीएफ घोटाले को लेकर हल्द्वानी के श्रम कार्यालय के बाहर श्रमिकों का प्रदर्शन

हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के ठेकेदारों ने श्रमिकों का तीन साल का पीएफ हड़प लिया है. इससे नाराज होकर श्रमिकों ने श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया.

PF घोटाले को लेकर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का प्रदर्शन
PF घोटाले को लेकर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:30 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं स्थित नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ फैक्ट्री में श्रमिक ठेका के तहत काम कर रहे श्रमिकों ने श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में ठेकेदार द्वारा पिछले 3 सालों से उनका पीएफ जमा नहीं कराया जा रहा है.

यहां तक कि उनकी तनख्वाह से हर महीने पीएफ के तौर पर ₹2000 काट लिए जाते हैं. लेकिन पिछले 3 सालों से ठेकेदार द्वारा पीएफ और ईएसआई जमा नहीं कराया गया है. जब उन्होंने पीएफ कार्यालय में इसकी जानकारी जुटाई तो वहां से पैसे जमा नहीं किए जाने की बात सामने आई है. साथ ही ठेकेदार द्वारा उनको निकाले जाने की धमकी दी जा रही है और उनकी तनख्वाह भी रोक दी गयी है.

हल्द्वानी के श्रम कार्यालय के बाहर श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अपने पीएफ और ईएसआई जमा नहीं किए जाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन से भी बात कर चुके हैं. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.

पढ़ें: परिवर्तन यात्रा में लोगों की पॉकेट साफ कर रहे थे 'हाथ', लोगों ने जेबकतरे को जमकर धुना

फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर वो एक माह पहले पीएफ विभाग को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में मजबूरन अब श्रम विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा है. श्रमिकों ने कहा कि करीब 50 मजदूर ऐसे हैं, जो ठेका कर्मी के तहत पिछले कई सालों से काम करते आ रहे हैं.

इस पूरे मामले में श्रम आयुक्त संजय खेतवाल का कहना है कि मजदूरों के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है. इसको लेकर विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी. साथ ही पीएफ विभाग को भी पत्र लिखकर श्रमिकों की पीएफ जमा करवाने और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे.

हल्द्वानी: लालकुआं स्थित नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ फैक्ट्री में श्रमिक ठेका के तहत काम कर रहे श्रमिकों ने श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में ठेकेदार द्वारा पिछले 3 सालों से उनका पीएफ जमा नहीं कराया जा रहा है.

यहां तक कि उनकी तनख्वाह से हर महीने पीएफ के तौर पर ₹2000 काट लिए जाते हैं. लेकिन पिछले 3 सालों से ठेकेदार द्वारा पीएफ और ईएसआई जमा नहीं कराया गया है. जब उन्होंने पीएफ कार्यालय में इसकी जानकारी जुटाई तो वहां से पैसे जमा नहीं किए जाने की बात सामने आई है. साथ ही ठेकेदार द्वारा उनको निकाले जाने की धमकी दी जा रही है और उनकी तनख्वाह भी रोक दी गयी है.

हल्द्वानी के श्रम कार्यालय के बाहर श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अपने पीएफ और ईएसआई जमा नहीं किए जाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन से भी बात कर चुके हैं. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.

पढ़ें: परिवर्तन यात्रा में लोगों की पॉकेट साफ कर रहे थे 'हाथ', लोगों ने जेबकतरे को जमकर धुना

फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर वो एक माह पहले पीएफ विभाग को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में मजबूरन अब श्रम विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा है. श्रमिकों ने कहा कि करीब 50 मजदूर ऐसे हैं, जो ठेका कर्मी के तहत पिछले कई सालों से काम करते आ रहे हैं.

इस पूरे मामले में श्रम आयुक्त संजय खेतवाल का कहना है कि मजदूरों के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है. इसको लेकर विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी. साथ ही पीएफ विभाग को भी पत्र लिखकर श्रमिकों की पीएफ जमा करवाने और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.