हल्द्वानी: तीन पानी बाइपास रोड स्थित स्टोन क्रशर में काम करते वक्त एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया. आनन-फानन में घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीयों के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा और स्टोन क्रशर स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है, लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंदिरानगर बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी रमेश सिंह देवली (50 वर्ष) तीन पानी स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रशर में काम करता था. शनिवार को स्टोन क्रशर में काम करते समय कनवेयर बेल्ट में एक पत्थर फंस गया, जिसके चलते मशीन बंद हो गई. जिसके बाद रमेश बेल्ट में फंसे पत्थर को निकालने गया और मशीन में फंस गया.
ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पर भड़के ग्रामीण, पुलिस चौकी के सामने शव रखकर लगाया जाम
रमेश की चीख सुनकर क्रशर में मौजूद कर्मचारियों होश के उड़ गए. आनन-फानन में मशीन को बंद कर रमेश को मशीन से बाहर निकाल गया. उसके बाद रमेश को बेस अस्पताल पहुंचाय गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को लेकर स्टोन क्रशर के गेट पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.
मौके पर पूर्व विधायक नवीन दुमका भी पहुंचे. जहां वह स्थानीय लोग और स्टोन क्रशर स्वामी से बात कर रहे हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्टोन क्रशर स्वामी की लापरवाही के चलते रमेश की मौत हुई है. ऐसे में स्टोन क्रशर स्वामी द्वारा उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.