रामनगर: डंपर की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है, जो कालाढूंगी का रहने वाला था. संजय एक प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था. जानकारी के मुताबिक चालक डंपर को बैक कर रहा था.
तभी संजय इसकी चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसे तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
पढ़ें- पार्षद हत्याकांड: जिला कोर्ट में मुख्य आरोपियों की पेशी, भेजा गया हल्द्वानी जेल
परिजन संजय को लेकर काशीपुर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. रामनगर कोतवाली के प्रभारी अबुल कमाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.