ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, हल्दुचौड़ पुलिस चौकी का किया घेराव

अवैध शराब और अवैध नशे के कारोबार से परेशान महिलाओं ने हल्दुचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. महिलाओं का आरोप है कि जयपुर बीसा ग्राम पंचायत के अलावा कई ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है.

haldwani crime news
हल्द्वानी में महिलाओं ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:56 PM IST

हल्द्वानी: ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब और अवैध नशे के कारोबार से परेशान महिलाओं और स्थानीय लोगों ने आज हल्दुचौड़ पुलिस चौकी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग उठाई. महिलाओं का आरोप है कि जयपुर बीसा ग्राम पंचायत के अलावा कई ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है. आक्रोशित महिलाओं के चौकी के घेराव की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाएं शांत हुईं.

कोतवाली प्रभारी ने महिलाओं को तीन दिन के भीतर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. महिलाओं ने कोतवाली प्रभारी को बताया कि गांव में जगह-जगह पर शराब बनाई और बेची जा रही है, जिस वजह से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. अक्सर शराबी राह चलती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन.

महिलाओं ने कहा कि गांव में ही अवैध शराब बिकने की वजह से युवा और बच्चे भी इसकी लत का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आक्रोशित महिलाओं ने शराब माफिया पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- चौकी प्रभारी ने लिया होता एक्शन तो बच सकती थी तीन दोस्तों की जान, SSP ने किया निलंबित

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के शिकायत मिल रही है. ऐसे में जल्द शराब माफिया सहित अन्य नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब और अवैध नशे के कारोबार से परेशान महिलाओं और स्थानीय लोगों ने आज हल्दुचौड़ पुलिस चौकी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग उठाई. महिलाओं का आरोप है कि जयपुर बीसा ग्राम पंचायत के अलावा कई ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है. आक्रोशित महिलाओं के चौकी के घेराव की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाएं शांत हुईं.

कोतवाली प्रभारी ने महिलाओं को तीन दिन के भीतर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. महिलाओं ने कोतवाली प्रभारी को बताया कि गांव में जगह-जगह पर शराब बनाई और बेची जा रही है, जिस वजह से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. अक्सर शराबी राह चलती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन.

महिलाओं ने कहा कि गांव में ही अवैध शराब बिकने की वजह से युवा और बच्चे भी इसकी लत का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आक्रोशित महिलाओं ने शराब माफिया पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- चौकी प्रभारी ने लिया होता एक्शन तो बच सकती थी तीन दोस्तों की जान, SSP ने किया निलंबित

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के शिकायत मिल रही है. ऐसे में जल्द शराब माफिया सहित अन्य नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 21, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.